AMAZING FACTS 1 ( रोचक तथ्य १)

 

१) दुनिया की सबसे काली (black ) कार



BMW X6 दुनिया की सबसे काली कार है‌।

    इस कार को vantablack paint से पेंट किया जाता है ।

vantablack paint लाइट को लगभग 99 .96 % सोख (absorb) लेता है। इस वजह सेयहां कार  दुनिया की सबसे काली कार है।


२) रॉकेट साइंस



‌‌एलन मस्क ,

जो इंसान सिर्फ बुक पढ़कर रॉकेट साइंटिस्ट बन गए थे ।

अजीब बात यह है कि उनके पास उसकी कोई डिग्री नहीं थी ।


३) गोल्ड मेडल


कजाकिस्तान ,

इस देश में,किसी मां को 7 से ज्यादा बच्चे हो ‌‌तो उस मां को वहां की सरकार गोल्ड मेडल देती है , क्या ऐसा नियम हमारे यहां भी होना चाहिए ?


४) स्वामी विवेकानंद ‌‌के 473 ‌‌शब्द 

      स्वामी विवेकानंद को हर कोई जानता है ।

11 सितंबर ‌1883 को एक शिकागो में भाषण दिया था।उस भाषण के ‌ कूल 473 शब्द  थे,शिकागो  ने इन शब्दों को ‌ शिकागो आर्ट इंस्टिट्यूट के सीढ़ियों पर लिखा हुआ है‌‌‌।


५) लायर बर्ड


लायर बर्ड में एक अजीब सी खूबी है। 

‌वह दुनिया के सभी ‌‌पंछियों की आवाज निकाल सकता है।

 है ना अजीब बात ! 


६) रोनाल्डो और मेसी



हर कोई इन दो नामों से परिचित होगा।

रोनाल्डो ,मेसी से ‌‌869 दिन ‌‌बड़े ‌‌है। अजीब सी बात यह है कि रोनाल्डो का बेटा ‌‌भी मेसी के बेटे से 869 दिन बड़ा है ।


७)12 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन 


चार्ली ‌‌चैपलिन को तो हर कोई आज जानते हैं ।

चार्ली चैपलिन को ‌‌जब ऑस्करदिया गया था,तब लोगों ने ‌‌12 मिनट खड़े होकर तालियां बजाई थी ।ऑस्कर में दिया गया यहां सबसे बड़ा स्टैंडिंग ओवेशन है।


८) बैंक से गरीब,दिल से अमीर प्रेसिडेंट 


‌‌जोश मुजिका,

 उरुग्वे देश के राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपनी सारी कमाई का 90 प्रतिशत ‌‌गरीब बच्चों की शिक्षा में लगा दिया। और खुद ‌‌किसान की तरह अपना जीवन बिताया। 



Post a Comment

0 Comments