AMAZING FACTS 2 ‌ ( रोचक तथ्य २ )


जरा देख लो अपने टूथपेस्ट पर कौन सा रंग है ? 





1) (GREEN ) हरा = नेचुरल


‌‌‌आपके टूथपेस्ट पर हरा रंग हो तो वह पूरी तरह से सैफ है।

यह  बनाने के लिए पूरी तरह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है ।




2) ( BLUE) भूरा = ‌नेचुरल + मेडिसिन 


आपके टूथपेस्ट पर भूरा रंगहो तो , उसे बनाने के लिए ‌‌‌नेचुरल और कुछ मेडिसिन का इस्तेमाल किया जाता है। यह टूथपेस्ट आप इस्तेमाल कर सकते हैं ।



3) ( RED ) लाल = नेचुरल + केमिकल 


‌‌‌अगर आपके टूथपेस्ट पर लाल रंग है ,उसे बनाने के लिए कुछ नेचुरल और केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है । यह टूथपेस्ट आपके  लिए हानिकारक हो सकता है ।



4) ( BLACK ) काला= केमिकल


‌‌‌अगर आप के टूथपेस्ट पर काला रंग हो, तो वह  पूरी तरह से केमिकल से बना हुआ है । यह आपके लिए हानिकारक है। 


5) फोन रेडिएशन  *#07# 


अपने फोन में यह नंबर डायल करने सेआप को सार  SAR (Specific Absorption Rate )  वैल्यू मिलेगी। 

सार ‌‌वैल्यू  आपको यह बताती है किआपके फोन में से कितनी रेडिएशन बाहर निकलती है।

अगर सार वैल्यू 1.6  ‌‌या उससे कम होती है तो यह नॉर्मल है‌‌‌‌‌‌‌‌‌, उससे ज्यादा ना होनी चाहिए। 

यह नंबर डायल करके  अपनी सार वैल्यू जाने । 


6) मोबाइल चोरी   *#06#


यह नंबर आप डायल करते हैं तब आपको एक नंबर मिलेगा।

यह नंबर आपको नोट कर लेना है , जब आपका फोन चोरि यां गुम हो जाता है , तब यह नंबर आप पुलिस को देते हो तो ‌‌ फोन जल्दी मिल जाएगा। 


7) आउटगोइंग  *31#


अगर आप अपने कॉल  की आउटगोइंग बंद करना चाहते हो यह नंबर डायल करें, यह सेवा बंद करने के लिए फिर से यही नंबर डायल करें‌।


8) 1०० वर्ष


‌‌‌ जापान में किसी व्यक्ति  की उमर 100 साल होती है तब उसे ‌‌‌  वहां की  सरकार उस व्यक्ति को एक चांदी का कप‌‌‌ देती है । 


Read also : AMAZING FACTS 1










Post a Comment

1 Comments