दुनिया मे रहले वाला हर इंसान अपने कल को लेके चिंतित है , की अपना कल या अपनी ज़िंदगी को कामयाब कैसे बनाये । पर कामयाबी भी उस इंसान का कदम चूमती है जो कभी हार ना मानता हो । कुश लोग अपने जीवन मे कामयाबी पा लेते तो कुश लोग बीच रास्ते से हि फिर वापिस जा कर नया रास्ता खोजते है इस वजह से वह इंसान कामयाबी को ढूंढते हि अपनी लाइफ पुरी कर देता है ।
आज हम उन्ही के बारे मे जानेगी की आखिर किन किन आदतो, वर्क ओर लगन से काम करने से कामयाबी कम समय मे पा सके । आज के इस युग मे इंसान कम समय मे कामयाबी हसील करना चाहता हे ।
1) अपने जीवन का लक्ष्य तय करे :-
कामयाब होने के लिए आपको पहला काम अपना लक्ष्य या गोल को चुनना है । हम किस काम को जानते , किन चीजों मे माहिर है वो आपको अपने आप मे ढूढ़ना होगा , ओर फिर तय करना होगा की हमे कहा तक जाना है कामयाबी पाने के लिए ।
Also read this :- बॉलीवुड सितारों के असली नाम ( Bolywood actors real names )
2) मन की शक्ति बनाये रखे :-
कामयाबी पाने के लीये मन की शक्ति का होना काफी जरूरी है । मन की शक्ति बनाई रखना इतना आसान नहि है। उदाहरण की तोर पे अगर आपको रोज रोज एक हि सब्जी खाने मे दी जाए तो , ओर वह सब्जी आपकी पसंदीदा हो फिर भी आप कुछ दिनों के बाद वह नहीं खायेंगे क्युकी एक हि चीजों से हम परेशान हो जाते है ,उसी तरह निरंतर एक जैसी मन की ऊर्जा रखना थोड़ा मुश्किल होता है किसी भी इंसान के लिए । हमें किसी भी हालातो मे वह ऊर्जा बनाई रखनी है।
3) नया सीखने की चाह रखे:-
हर सुबह हमे कुछ ना कुछ नया जानने मिलता है । तो आपने जो गोल या लक्ष्य तह किया है उस रास्ते मे भी क्या कुछ नया हुआ है वह आपको जरूर से जानना होगा । हर रोज कुछ नया सीखो की आखिर अपने पड़ाव तक कैसे पहुचा जाये । उदा , तोर पर हमारा मोबाईल फोन हि ले लो 1 या 2 महीने के भीतर कुछ नया अपडेट आ हि जाता हे और वह अपडेट कुछ नयापन लाता है । कामयाबी पाने के लिए नया शिखना काफी जरूरी है।
4) अपने शरीर का ध्यान रखे :-
कामयाबी पाने मे ओर अपने सपने पूरे करने के लिए हमारे बॉडी या शरीर का स्वस्थ रहना काफी महत्व पूर्ण है । हम शरीर को फिट रखेंगे तभी तो कामयाबी ओर कदम तेजी से बड़ा सकेंगे । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा करे , हेल्थी खाना खाये , एक्सेर्साइज करे , जॉगिंग करे ,रेस्ट करे , विटामिन युक्त आहार ले ।
Also read this :- ધોરણ 12 સાયન્સ પછી શુ કરીએ ? કઈ branch માં જવાથી future ઉજ્જવળ બનશે ?
5) कामयाबी की दिशा मे हि आगे बड़े :-
कामयाबी पाने के लिए आपको लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है ,तो उस रास्ते पर चलते चलते आपको डिमोटिवेट नहीं होना है नाही अपना रास्ता छोड़ना या बदलना है । कामयाबी पाने के इस रास्ते पर आपको एक हि दिशा मे निरंतर चलते जाना है जब तक आपको अपनी मंजिल ना मिले ।
6 ) समय का सदुपयोग :-
कामयाबी पाने के लिए हि पुरा समय दे ऐसा जरूरी नहीं है। समय हमे सभी को देना है जैकी की परिवार के साथ कुछ समय बिताये , कुछ समय अपने दोस्तों से साथ रहे यह आपको एक खुशी ओर ऊर्जा देगा जिससे आप कामयाबी की ओर ओर तेजी से बड़ोगे । समय का नियोजन आप पर निर्भय करता है की किनको कितना समय देना हे।
7) हार या नेगेटिव विचारों का त्याग करो :-
हमे अपने लक्ष्य या कामयाबी तक पहोंचते कितनी हार ओर नाकामयाबी का सामना करना पड़ सकता है । बार बार मिलने वाली हार के कारण हम नेगेटिव विचारों का शिकार बन सकते है । यह विचार हमे कामयाबी तक जाने मे काफी दिक्क़त दे सकते है । मिलने वाली हार की गलतियां हमे ढूंढ़ने होगि ओर फिर उन गलतियों को फिर से नहीं दोहराना है ।
8) आज का काम अगले दिन पर न ले जाये :-
हमे हमारा तय किया काम रोज हि करना है । किसी भी कामको टालना नहीं है की आज बहोत कर लिया इतना कल के लिए रकता हु । यह आदत हमे अपने लक्ष्य तक पहुंचने मे रूकावट या देरी ला सकती है ,तो हमे अपना काम आज का हो तो आज करना हे।
कामयाबी उन्हे हि मिलती हे जो अपना काम पुरी महेनत से करेगा । ओर कभी पीछे नहीं हटेगा चाहे हमारे सामने कितनी हि चुनौतीया क्यो ना हो ।
0 Comments