क्रिकेट ,
इंडियन टीम :
भारतीय टीम और श्री लंका के बीच 3 एक दिवसीय मैच और 3 t-20 का आयोजन किया गया है । खेले जाने वाले एक दिवसीय और t -20 मैचो के लिए भारतीय टीम मे काफी नये खिलाड़ी ओको मोका मिला है। इन खिलाडी ओने बीते IPL मे बेहतरीन खेल के कारण सिलेक्टरों का ध्यान अपनी और खिचा , ओर इंडियन टीम मे अपनी जगा बनाई । टीम मे जगा पाने वाले नये प्लेयर्स किस तरह अपना रोल अदा करते है ,यह देकने वाली बात है । अनुभवी खेलडिओ के बिना की इस टीम मे खेले जाने वाले नए खिलाडीओ के पास एक बहोत बड़ा मोका है , अपनी जगा इंडियन टीम पक्की करने के लिए ।
- ओपनर शिकर धवन को कप्तानी का ज़िम्हा सोपा गया है। शिकर के पास भी मोका है ,अपनी कप्तनी साबित करने क लिए ।
- 3 ODI ओर 3 t- 20 मैचो के लीये भारतीय टीम के लिए चुने गये खिलाडी के नाम :
- बेस्टमैन : शिकर धवन (कप्तान ) , प्रुथवी शो ,देवदत्त् पडिकल , ऋतुराज गायकावड़ , सूर्यकुमार यादव , मनीष पाण्डेय, नितीश राणा ।
- आल राउंडर्स : हार्दिक पंड्या ,क्रुणाल पंड्या , कृष्णनाप्पा घोथम ।
- विकेट कीपर : संजू समसन , इशान किशन
- बॉलर : यूज़वेन्द्र चहल , कुलदीप यादव , राहुल चाहर ,दीपक चाहर , वरुण चक्रबोर्टी , नवदीप सैनी , भुवनेशर कुमार , चेतन सकारिया ।
लास्ट सीरीज रिव्यु : -
इंडिया ने अपनी लास्ट सीरीज इंग्लैंड साथ खेली थी । 5 t -20 मैचो की सीरीज को 3-2 से जिता था। ओर 3 ODI मैचो को 2-1 से जिता था।
श्री लंका :
श्री लंका टीम एक्सपेरिंस ओर सीनियर प्लेयर से सजी हुई टीम है । पिछले कुश सालो मे श्री लंकन टीम ने काफी सुधार किया है । श्री लंका को यह बेनिफिट है की भारत के टीम मे काफी नये चहरे आये हे तो श्री लंकन प्लेयर अपने अनुभव का इस्तेमाल कर सकते है।
लास्ट सीरीज रिव्यु :
श्री लंका ने अपनी लास्ट सीरीज इंग्लैंड साथ खेली थी । श्री लंका का इस सीरीज मे काफी खराब प्रदर्शन रहा था। इंग्लैंड साथ खेले गये एक दिवसीय मैचो मे 2- 0 हार और t- 20 मैचो मे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
- Time table of india vs sri lanka ODI or t-20 matches
ODI : -
1st ODI colombo
18 july 2021, Sunday , 3 pm
2nd ODI colombo
20 july 2021 ,tuesday , 3 pm
3rd ODI colombo
23 july 2021 , Friday , 3pm
T-20 : -
1st t-20 colombo
25 july 2021, Sunday , 8.00 pm
2nd t-20 colombo
27 july 2021 ,tuesday , 8.00 pm
3rd t-20 colombo
29 july 2021 ,thursday , 8.00 pm
Read Also : AMAZING FACTS ( रोचक तथ्य )
0 Comments