Amazing facts 4 ( रोचक तथ्य 4 )


1) पेदा होते समय या बचपन मे हमारे शरीर मे 300 हड्डिया होती है , उम्र के साथ बढ़ते आखिर तक सिर्फ 206 हड्डिया बचती है। 







2) आप अपने हाथ के कोहनी को जितना भी ट्राय करलो अपनी जीभ नहीं लगा सकते ।




3) दुनिया मे काफी कम लोग है जो अपने नाक को जीभ लगा सकते है । 



4) " पापा " शब्द बोलने मे आपको अपने होठो को जोड़ना हि पड़ता है ओर " मा " बोलते समय होठो को खोलना हि पड़ता है । 



5) पेड़ हमे ऑक्सीज़न देता है ओर कार्बन डाइऑक्साइड लेता है , पर वही पेड़ रात को उल्टा करता है , रातमे पेड़ ऑक्सीजन लेते है ओर कार्बनडाइऑक्साइड बहार निकलते है ।




6) हम अपनी आँखों को खोल के छिंक नहीं खा सकते ,क्युकी ऐसा करने से हमारी आँखों पर काफी दबाव पड़ता है , जब हम छिकते है तब हमारी आंखे अपने आप बंद हो जाती हे। 


Read this  :-  AMAZING FACTS ( रोचक तथ्य )



7) चीटिया कभी नहीं सोती (स्लीप) है




8) टाइटेनिक जहाज को अभी तक क्यू नहीं निकला गया




जहाज जहा डूबा हुआ हे वहा पानी बहोत गेहरा हे , जहाज निकालने बनी कई तकनीके नाकाम रही । अब  हमारी टेक्नोलॉजी इतनी तो है की जहाज को निकाल सकती है पर जहाज कितने वर्षो से अंदर होने के कारण पुरी तरह बर्बाद  हो गया है , उसे निकलना का कोइ अर्थ हि नहीं रहेगा । 

Post a Comment

0 Comments