1) 9 july 2021
1st T-20 Northampton
ENG W 177-7 (20)
IND W 54-3 (8.4 )
England women won by18 rans (DLS method )
Player of the match : N Sciver
भारत और इंगलैंड वुमन के बिच खेले गये 3 तीन t -20 मैचो मे इंगलैंड ने भारत वुमन को 2- 1 हराया । सीरीज का पहला मुकाबला 9 जुलाई को खेला गया था। पहले मैच मे भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करते स्किवर ने 55 और जोन्स ने 43 रन की मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवर मे 177 रन 7 विकेट खोकर बनाये । रनो का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की सरुआत काफी खराब रही और पावर प्ले के अंदर हि अपनी 3 विकेट गवा दी थी , मैच मे बारिस की वगह से इंग्लैंड को DLS के मैथड़ से जीत दी गयी थी ।
2) 11 july 2021
2st T-20 hove
ENG W 140-8 (20)
IND W 148-4 (20 )
India women won by 8 rans
सीरीज का दूसरा मैच 11 जुलाई 2021 को होवे मे खेला गया। इस मैच मे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फीलिंग चुनी थी । भारत के ओर से सर्वाधिक रन तम्मी ब्यूमोंट ने 59 और नाइट ने 30 की पारी खेली थी। भारत की और से पूनम यादव ने 2 विकेट ली थी। रनो को चेज करने उतरी भारतीय टीम की और से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अस्सी बेटिंग करते हुए यह स्कोर 4 विकेट खो कर जीत लिया था। शफली वर्मा ने 48 रन बनाये थे ।
3) 14 july 2021
3st T-20 Chelmsford
ENG W 154-2 (18.4)
IND W 153-6 (20 )
England women won by 8 wkts
Player of the match : N Wyatt
Player of the series : N sciver
सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला गया , जो काफी महत्व पूर्ण था दोनो टीमों के लिए । मुकाबला सीरीज को जितने का था तो दोनो टीम ने ज़्यदा तैयारी की , मैच मे भारतीय वुमन टीम ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग का निर्णय लिया । भारत की और से स्मृति मंधना ने 70 रनो की तूफानी पारि खेली । उन्होंने 51 गेंदो का सामना किया , 4 चोको और 2 सिक्स के मदद से भारत की टीम को इस्से स्कोर पर पहोंचाया । इंग्लैंड की और से एक्कलिस्टोन ने 3 विकेट अपने नाम की थी। इंग्लैंड की ओर से D Wyatt 89 की पारि ने मुकाबला इंग्लैंड की ओर कर दिया । उन्होंने सिर्फ 56 गेंदो मे 12 चौके ओर 1 सिक्स की मदद से 89 बनाये । N Sciver 42 रन बनाये ।
0 Comments