TOP HOLYWOOD WEB SERIES

 ‌‌‌फिल्मो का  तो हर कोई दीवाना है,‌ बीते कुछ सालों में  फिल्मों में भी काफी कुछ नया‌पन आया है । बॉलीवुडमूवी ,हॉलीवुडमूवी ,भोजपुरीमूवी ,साउथमूवी सभी को मिला कर कम से कम 1000 ऊपर हर साल नई मूवी आती है । हम सभी मूवी ओं में से हॉलीवुड मूवी को देखना ज्यादा पसंद करते हैं ,क्योंकि उसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी ,बेहतरीन एनिमेशन और एक्शन होता है । लोग साउथ की  मूवी भी आजकल बहुत पसंद कर रहा है ।साउथ के काफी हीरो ‌‌और हीरोइन  जैसे महेश बाबू ,अल्लू अर्जुन ,सामंथा, रश्मिका मंदाना लोग आज उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं ।

 नई नई मूवी बनने के साथ आजकल इन स्टोरी को एक ही मूवी मे न दिखाकर ‌‌उनकी सीरीज बनाई जाती है ‌। जो आजकल लोगों को काफी पसंद आ रही है । तो आज हम हॉलीवुड की कुछ ऐसी कमाल की वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे ‌‌। 



1) ज्यूपिटर्स लीगेसी (Jupiters Legacy )

IMDB Rating: 9/10

Genre : Action / Drama

Stars : Jose Duhamel, Ben Daniels, Leslie Bibb 


 यह वेब सीरीज एक पारिवारिक सुपर हीरो की कहानी है। यह सीरीज हमें काफी हद तक मारवेल के सुपर हीरोज की याद दिलाता है ,पर इस सीरीज में काफी कुछ नए सुपर हीरो को दिखाया गया है । फिल्म में दिखाया गया है कि एक परिवार और उनके दोस्त एक अनजान टापू  पर जाते हैं और वहां से उन लोगों को शक्तियां मिलती है। 

सीरीज में दिखाई जाने वाला मेन विलन काफी हद तक मारवैल की सीरीज में है जो थैनोस की याद दिलाता है ।सुपरहीरो वाली वेब सीरीज को हर कोई पसंद करता है वैसे ही सीरीज को भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।परिवार में अनबन भी दिखाइए ,क्योंकि हर कोई अपने फायदे के बारे में तो सोचता ही है ।अगर आप भी एक्शन ,ड्रामा और एडवेंचर के दीवाने हैं, ‌‌तो यह वेब सीरीज आपको जरूर देखना चाहिए ।

अभी तक इस सीरीज का एक सी सीजन रिलीज हुआ है ।जो काफी लोगों को पसंद आ रहा है ,जिन्होंने पहली सीजन देखी होगी वह बेसब्री से ‌ ‌‌दूसरी सीजन का इंतजार कर रहे होंगे ।


2) लूपिन (Lupin) 




IMDB Rating: 7.3/10

Genre : Action / Drama /Crime 

Stars : Omar sy ,Vincent Londez, Ludivine Sagnier


अगर आप साइंस और सस्पेंस वेब सीरीज के दीवाने हो तो यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।लूपिन देखा जाए तो एक रिवेंज  स्टोरी है ।सीरीज में दिखाया गया कि ‌‌एक बड़े हस्ती द्वारा  लुपिन के पिता को चोरी के मामले में फंसाया जाता है ,इस वजह से वह आत्महत्या कर लेता ।

        लूपिन को अपने पिता के आत्महत्या का बदला लेना होता है ,और वही ‌‌इस सीरीज में दिखाया गया है ।इस वेब सीरीज को 2 सीरीज में बांटा गया है । सीरीज में दिखाई जाने वाले लूपिन किरदार को काफी परफेक्ट मैन की तरह दिखाया गया है ।


3) शैडो और बोन् (Shadow and Bone)

IMDB Rating: 7.7/10

Genre :Fantacy/ Action / Drama

Stars : Jessie Mei Li , Ben Barnes 


अगर आप जादुई वेब सीरीज के दीवाने हैं ,तो यहां वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए । सीरीज में काफी जादुई हीरो को दिखाया गया है । जाहिर सी बात है ,काफी जादूई हीरो होने से कुछ अच्छे ‌‌होंगे तो कुछ बुरे । सीरीज में एक बुरे जादुई हीरो द्वारा एक काले साया का निर्माण किया गया है ,साए में जाने वाले हैं काफी लोग मारे जाते हैं । यह काला साया दूर करने के लिए ‌‌सीरीज लीड एक्ट्रेस को अपनी शक्तियां कैसे मिलती है ,और वह काला ‌‌छाया  कैसे दूर करती है ?  

 सीरीज  में एक छोटी सी लव स्टोरी को भी दिखाया गया है । अगर आपको जादुई दुनिया पसंद है,तो यह वेब सीरीज आपको  जरूरी देखनी चाहिए .


4) दि ईरेगुलरर्स (The Irregulars) 

IMDB Rating: 5.9/10

Genre : Action / Drama/Funtacy

Stars : Thadden Graham ,Jojo Macari , 


अगर आपको जासूसी भरी वेब सीरीज पसंद है तो इस वेब सीरीज आपको जरूर से देखना चाहिए । यह वेब सीरीज हमें काफी हद तक शेरलॉक होम्स ‌‌की याद दिलाता है । इस सीरीज में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है उन्हें तरह-तरह के कैस दिए जाते हैं ।उन केशो को ‌‌पूरा करने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वह जानने के लिए  ‌यह सीरीज  को जरूर देखनी चाहिए ।


5) द बॉयस ( The Boys )

IMDB Rating: 8.7/10

Genre : Action /Crime/ Comedy 

Stars : Jack Quaid ,Karl Urban,Antony starr

 यह वेब सीरीज एक्शन और कॉमेडी से भरी हुई है ।वेब सीरीज में काफी नए  ‌‌सुपर हीरो को दिखाया गया है ।यह सुपर हीरोस अंदर से कुछ और होते हैं और भहारि दिखावा कुछ और करते हैं ।सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि कुछ लोग इन सुपर हीरो से परेशान होकर उन्हें मारना चाहते हैं ।

अगर आप एक्शन कॉमेडी वेब सीरीज के दीवाने हैं ,यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए ।


6) द ‌‌प्रोटेक्टर ( The Protector)

IMDB Rating: 6.8/10

Genre : Action / Funtacy/ Sci-fi

Stars : Hazar Erguclu,Cagatay Ulusoy


यह वेब सीरीज में ‌‌एक्शन और टेक्नोलॉजी बेहतरीन है।सीरीज मैं  दिखाया गया है कि मैन एक्टर कोपावर  कैसे मिलती है‌‌‌‌‌ और वह उन्हें कैसे इस्तेमाल करता है ।सीरीज  में काफी ट्विस्ट और बेहतरीन एक्शन सीन से लोगों को अपना दीवाना बनाया ।

 मिली हुवि शक्तियों का इस्तेमाल कैसे करता है और उन शक्तियों को विलानो से कैसे बचाता है ।यह जानने के लिए आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए ।


7) स्ट्रेंजर थिंग्स ( Stranger Things )



IMDB Rating: 8.7/10

Genre :Horror / Funtacy/ Sci-fi

Stars : Millie bobby ,Finn , Noah , Joe keery


  यह वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी ।वेब सीरीज हॉरर होने के साथ ‌‌आप को आगे देखने को मजबूर करती है। सीरीज में टीनएजर्स कॉलेज लाइफ दिखाइएगए हैं , उस वजह से इस उम्र के बच्चे को ‌यह वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है ।


8 ) दि फाल्कन एंड दि विंटर सोल्जर ( the falcon & the winter soldier)

IMDB Rating: 7.4 /10

Genre : Action / Sci-fi

Stars : Anthony mackie , Sebastian stan , Emily


 मारवेल मूवीस का हर कोई आज दीवाना है। मार्वल  सभी सुपर हीरो कोलोगों ने खूब पसंद किया है।जैसे किआर्यन मैन ,कैप्टन अमेरिका ,हल्क ,स्पाइडर मैन ,फाल्कन ,विंटर सोल्जर । कैप्टन अमेरिका के मरने के बाद बनने वाले नए कैप्टन अमेरिका ,फाल्कन और विंटर सोल्जर यह सीरीज काफी लोग पसंद कर रहे हैं ।

हर बार की तरह एक्शन और फाइट सीन काफी बेहतरीन है । अगर आप भी मारवैल ‌‌मूवीस के दीवाने हैं तो यह ‌‌सीरीज आपको जरूर से देखनी चाहिए ।


9 ) डेयरडेविल ( Dare devil )




IMDB Rating: 8.6/10

Genre : Action / Sci-fi

Stars : Chalie cox ,Deborah ann woll, Elden henson


 डेयरडेविल मार्बल की एक बेहतरीन एक्शन वेब सीरीज है । सीरीज में दिखाई जाने वाला सुपर हीरो अपनी सिटी को क्राइम फ्री रखने की कोशिश करता है ।हीरो की शक्तियां दूसरे सुपर हीरो की शक्तियों से डिफरेंट दिखाई गई है । सीरीज में हीरो और उसके दोस्त के बीच में दोस्ती काफी अच्छी दिखाई गई है । सीरीज को काफी अच्छी तरह से लिखा गया है कोर्ट के सीन  काफी अच्छी तरह से हमें बांध कर रखती हैं । 

सीरीज में  काफी कुछ  नए-नए हीरोज को दिखाया गया है ।उन  सभी की अलग से अपनी वेब सीरीज है ।अगर आपको यह वेब देखनी है तो उन सभी वेब सीरीज को आपको क्रम से देखनी होगी ।क्योंकि इस सीरीज में ‌‌दिखाएं गए जोशीका जॉन्स ,लुक केज ,पनिसर का रोल तभी आपको समझ आएगा  ।

Order to see web series is given below ,

1) Dare devil 1

2) Jessica jones 1

3) Dare devil 2

4)Luke cage 1

5) Iron fist 1

6) The defenders 

7) The panisher1

8) Jessica jones 2

9) Luke cage 2

10) Iron fist 2

11) Dare devil 3

12) The panisher 2

13)  Jessica jones 3









Post a Comment

0 Comments