अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी कॉमेडी के लिए काफी मशहूर है। यह दोनों एक्टर काफी बेहतरीन तो है ही और गजब की कॉमेडी से लोगो को खूब हसाते है। तो इस पोस्ट में हम आज दोनों ने की कुछ फिल्मेा के बारे में जानेगे।
1) हेरा फेरी ( 2000 )
2000 साल में रिलीज़ हुई इस फिल्म को सायद कोई भूल सकता है। अक्षय ,सुनील और परेश रावल की जोड़ी ने लोगो को काफी हसाया था। तीनो की कॉमेडी को लोगो ने खूब पसंद किया था। अपने यह मूवी नहीं देखि तो आज ही इसे देखे।
2)आवारा पागल दीवाना (2002 )
आवारा पागल दीवाना फिल्म को 2002 में रिलीज किया गया था। जिसमें मेन किरदार में अक्षय कुमार जिन्होंने गुरु गुलाब खत्री का रोल निभाया था , सुनील शेट्टी परेश रावल उर्फ मणिलाल नामक किरदार निभाया था और फिल्म में आफताब, प्रीति , अमृता अरोरा भी दिखाई दिए थे।
फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था। कॉमेडी के मामले में यह मूवी अक्षय और परेश रावल की एक और बेहतरीन कॉमेडी की मूवी ओं में से एक है इस मूवी ने लोगों को खूब हंसाया था क्योंकि हेरा फेरी के यह तीनों स्टार अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ मौजूद थे इस मूवी में कॉमेडी तो होने ही वाली थी।
3) दीवाने हुए पागल ( 2005 )
इस मूवी को 25 नवंबर 2005 में रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था। इस मूवी में एक्टरों की भरमार थी मूवी के मेन किरदार में रिमी सेन , अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे मंजे हुए एक्टर ने अपनी अहम रोल निभाया था। अगर अभी तक आपने यह मूवी नहीं देखी तो जाए जरूर देखें क्योंकि कॉमेडी और सभी एक्टरों की एक्टिंग देख कर आपको काफी हंसी आने वाली है।
4) गरम मसाला ( 2005 )
इस मूवी के बारे में तो हम सभी जानते हैं क्योंकि इस मूवी में परेश रावल का जो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने हाल किया था वह देखकर हम खूब हंसे थे फिर भी आपने यह मूवी नहीं देखी तो जाकर जरूर देखें क्योंकि परेश रावल और अक्षय कुमार की बेहतरीन कॉमेडी मूवी ओं में से एक मूवी है। इस फिल्म को 2 नवंबर 2005 को रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था।
5) वेलकम (2007)
मूवी को 21 दिसंबर 2007 को रिलीज किया गया था। फिल्म को डायरेक्शन अनीस बजमी ने दिया था। अक्षय कुमार और परेश रावल की यह मूवी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मेन किरदार अक्षय कुमार , नाना पाटेकर ,अनिल कपूर ,फिरोज खान ,कैटरीना कैफ और परेश रावल ने निभाया था।
यह भी पढ़े :-
6) भागम भाग (2006 )
इस मूवी को डायरेक्शन प्रियदर्शन ने दिया था। इस फिल्म को 22 दिसंबर 2006 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेन किरदार के रूप में लारा दत्ता, अक्षय कुमार ,तनुश्री दत्ता, गोविंदा, परेश रावल निभाया था। इस मूवी में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया था।
7) फिर हेरा फेरी (2006 )
यह मूवी हेरा फेरी मूवी की सिक्वल में है, फिल्म को 9 जून 2006 में रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन नीरज वोरा ने किया था। फिल्मी में मेन किरदार में परेश रावल, अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी और नीरज बोरा दिखाई दिए थे। परेश रावल अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी इस मूवी में भी लोगों को काफी हंसाया था।
8) दे दना दन (2009 )
इस मूवी को 27 नवंबर 2009 में रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म के मेन किरदार के रूप में समीरा रेड्डी ,अक्षय कुमार ,कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी, परेश रावल, नेहा धूपिया, अर्चना पूरन सिंह ,जॉनी लीवर ने निभाया था। अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी मूवी ओ में से एक बेहतरीन कॉमेडी मूवी है।
9) भूल भुलैया (2007)
इस मूवी को 12 अक्टूबर 2007 में रिलीज किया गया था फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था। शायद ही कोई होगा जिसने यह मूवी नहीं देखी होगी क्योंकि इस मूवी ने लोगों को खूब हंसाया था फिल्म के मेन किरदार अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव, परेश रावल ,शाइनी आहूजा अपने किरदार निभाए थे। अक्षय कुमार और परेश रावल की और राजपाल यादव की कॉमेडी मूवी को खास बनाती है।
10) ओएमजी (ओ माय गॉड ) (2012 )
इस मूवी को 25 सितंबर 2012 में रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया था। फिल्म के किरदार में परेश रावल, अक्षय कुमार ,मिथुन चक्रवर्ती ,ओम पुरी हुए जैसे मंजे हुए एक्टर निभाई थी। यह फिल्म अपने कांसेप्ट को लेकर काफी चर्चा में रहेगी रही थी।
0 Comments