राजस्थान के बारे में रोचक बातें ( Interesting facts about Rajasthan )

 भारत के सबसे बड़े स्टेट के बारे में आज हम बात करेंगे जो है राजस्थान।  इस पोस्ट में आप राजस्थान से जुड़ी रोचक और अनसुनी बातें जानेंगे , तो आइए जानते हैं राजस्थान के बारे में कुछ अनोखी बातें .. 




1 ) राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से इंडिया का सबसे बड़ा राज्य है।



 2) राजस्थान राज्य को ३० मार्च 1949  में बनाया गया था।  



३) राजस्थान को रंगों का शहर भी कहा जाता है राजस्थान के कई सारे शहरों को रंगों के हिसाब से नाम दिए गए हैं,  जैसे जयपुर गुलाबी नाम से प्रसिद्ध है, उदयपुर सफेद रंग से जाना जाता है जोधपुर नीले रंग से और झालावाड़ को बैंगनी रंग से पहचाना जाता है। 




४)  राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के अलावा राजस्थान में आने वाला जैसलमेर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है।  




५) राजस्थान में आने वाला थार  रेगिस्तान भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान है जो भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा भी बनाता है उस रेगिस्तान का 90% हिस्सा राजस्थान में हो और बाकी का 10% हिस्सा  पाकिस्तान में है। 




६) राजस्थान में बहने वाली लूनी नदी भारत की एकमात्र खारे पानी की नदी है जो थार रेगिस्तान से गुजरती है और कच्छ के रण में समाप्त होती है। 




७) राजस्थान में कहीं सारे प्राचीन किले आए हुए हैं जैसे कि जयपुर में हवा महल ,उदयपुर में लेक पैलेस , जैसलमेर में गोरबंध पैलेस , डूंगरपुर में उदयविलास पैलेस , जोधपुर में उम्मीद भवन जिला गढ़ में देवीगढ़ पैलेस जैसे इत्यादि। 




८) राजस्थान में आने वाला भानगढ़ का किला है जो दुनिया का सबसे डरावना किला माना जाता है , अब इसे दुनिया में सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है इस किले को लोगों के लिए रात में प्रवेश के लिए मना भी किया गया है। 



९) राजस्थान बॉलीवुड के लिए भी काफी जाना पहचाना स्थान है बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई सारे मूवी में राजस्थान को दिखाया  जाता है राजस्थान में आने वाले इतिहासिक किले ,भवनों और खूबसूरत जगह की वजह से बहुत सी फिल्मों का शूटिंग किया जाता है।  बॉलीवुड की कई सारी फिल्में जैसे कि बाजीराव मस्तानी, पहेली , पीके, रंग दे बसंती , द डार्क नाइट आदि कई फिल्मों की शूटिंग यह हुई  है।  



१० ) राजस्थान के जयपुर में स्थित हवामहल के बारे में सभी जानते हैं उनका निर्माण 1799 में राजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा किया गया था। हवामहल का शानदार स्मारक अपनी कलाकृति और बेहतरीन नक्शे बाजी से दुनिया भर में काफी फेमस है। 


Post a Comment

0 Comments