बीते कुछ सालो मे भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी सुधर गया है । तो आज हम जानेगी की भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर एक दिवसीय मैच मे ओर सबसे छोटा स्कोर एक दिवसीय मैच मे ।
भारतीय टीम का बड़ा स्कोर :-
West indies tour of india
4th ODI , indore ,
8 dec 2011
India : 418/5 (50)
West indies : 265/10 (49.2)
भारतीय टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ हे । जो मैच इंदौर मे खेला गया था। मैच मे भारतीय बल्लेबाज़ो का फॉर्म काफी बढ़िया था । कैप्टन वीरेंदर सेहवाग ने ताबड़ तोड़ खेलते हुई 219 रनो की पारी सिर्फ 149 गेदो पर खेली थी । जिसमे उन्होंने 25 चौके ओर 7 सिक्स लगाए थे । इस मैच मे गौतम बंभीर ने 67 ओर सुरेश रैना ने 55 रनो का योगदान दिया था ।
Read this :- 8 ऐसी बाते जो आपको कामयाब बनायेगी ।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजो ज्यादा कुछ कर नहीं पाये थे इस मैच मे क्युकी सेहवाग की पारी ने सभी बोलोरो का बुरा हाल किया था । वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये थे ओरे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे ।वेस्टइंडीज की ओर से रामदिन ने 96 रनो की पारी खेली थी । भारत के लिए रविंद्र जडेजा ,राहुल ने 3-3 wkt ओर सुरेश रैना ने 2 wkt ली थी ।
भारतीय टीम का छोटा स्कोर :-
Sharjah ,
29 oct 2000
Sri lanka 299/5 (50)
India 54/10 (26.3)
वन डे इतिहास मे भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर यह था । यह मैच श्री लंका से साथ खेला गया था । लंका की ओर से कप्तान सनाथ जायसूरिया ने 189 की पारी खेली थी । इस परी मे उन्होंने 21 चौके ओर 4 सिक्स लगाए थे । स्कोर इतना बड़ा नहीं था पर जब भारतीय टीम उतरी बल्लेबाजी के लिए तो कोई भी खिलाड़ी 2 अंको के डिज़िट मे रन नहीं पाया था शिवाय रोबिन सिंह , रोबिन ने सबसे ज़्यदा 11 बनाये थे ।
वेस्ट इंडीज की ओर से बढ़िया बोलिंग हुई थी । मैच मे चामुंडा वास ने 5 wkt ओर मुरलीधरन ने 3 wkt ली थी ।
Read this :-1983 वर्ल्ड कप , कपिल देव की 175 रनों की शानदार पारी, ना तो कोई रिकॉर्डिंग है, नहीं कोई वीडियो !!!
0 Comments