amazing facts 6 ( अमेजिंग फैक्ट्स )

 1) इंसान की आंखें 576 मेगापिक्सल की होती है। 

The human eye is 576 megapixels.





2) प्लास्टिक सर्जरी का आविष्कार करने वाला पहला देश भारत है। 


यह भी पढ़ें :  कोविड-19 से ठीक हुए हैं लोग किन बीमारियों का शिकार हो रहे हैं ?


3)  साल में इंसान का दिल 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार धक् धक् करता है।   


4) सांप भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं। भूकंप के बारे में सांपों को 120 किलोमीटर दूर से  और 5 दिन पहले से पता चल जाता है। 

Snakes are very sensitive to earthquakes. Snakes know about earthquake from 120 km away and 5 days in advance.


5) दुनिया की सबसे महंगी चाय Da Hong Pao है, जिसकी कीमत 8.28 करोड़ है, ( सिर्फ 1 किलो ) और इस चाय का उत्पादन सिर्फ चीन में होता है।

The world's most expensive tea is Da Hong Pao, which costs 8.28 crores, only 1 kg and this tea is produced only in China.(you read this post on gkganvit)


6) विश्व के स्वच्छ जल का लगभग 20% कनाडा की झीलों में पाया जाता है।

About 20% of the world's clean water is found in Canadian lakes.


7) चांद पर पानी की पहली खोज भारत ने की थी।

The first discovery of water on the moon was done by India.


8) एक साफ-सुथरे मुंह में भी हर एक दांत पर 1000 से लेकर 100000 तक बैक्टीरिया होने की संभावना होती है .

Even in a clean mouth, there is a possibility of 1000 to 100000 bacteria on each tooth.(you read this post on gkganvit)


 9) सिलेंडर में भरी हुई  gas  बिना गंद होती है , उसमें  smell   ऐड की जाती है ताकि लीकेज होने पर पता चल सके .

The gas filled in the cylinder is odorless, smell is added to it so that leakage can be detected.


10) अगर आप खाते समय अपनी नाक बंद कर ले तो प्याज, टमाटर ,सेब इन सभी का स्वाद एक जैसा ही लगेगा .

If you close your nose while eating, then onion, tomato, apple will taste the same.



11) परीक्षा लेने की की खोज henry fischel ने की थी .

The invention of taking the test was done by Henry Fischel.(you read this post on gkganvit)


12) भारत में जन्मे शकुंतला देवी को मानव कैलकुलेटर  की पदवी मिली है।

  India-born Shakuntala Devi has got the title of Human Calculator.


Post a Comment

0 Comments