हम सभी जानते है यह त्यौहार एक भाई और एक बहन के बीच का सबसे प्यरा और अनोखा त्यौहार है और जो हम शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते है , इस त्यौहार के बारे में कोई अनजान नहीं है। हम सभी लोगो को इस दिन की कहानी और अहिमयत बखूबी मालूम है। पर आज इस पोस्ट में त्यौहार की कुछ अनजान बाते जानने वाले है जो सायद ही आपने पहले सुनी होगी।
1)रक्षाबंधन श्रावण महीने में आने वाला भाई और बहन के बीच का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार को सबसे जयदा भारत के सभी राज्यों में बहोत ही धूमधाम और हर्सोउल्लाश के साथ मनाया जाता है।
2)यह एक खाश हिन्दुतानीओ का त्योहार है जो भारत और नेपाल जैसे देशों में भाई और बहन के बीच अटूट प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
3)रक्षाबंधन का एक मतलब यह है कि हम अपने बहन या अपनोका " सुरक्षा या देखभाल का बंधन " के रूप में कर सकते है।
4)राजपूत जब लड़ाई पर जाते थे तब महिलाई उनको सलामती के लिए माथे पर कुमकुम ओर हाथ मे रेशम का धागा बान्धती थी ।
5)मेवाड की रानी कर्मावती को बहादुर शाह द्वारा हमले की पूर्व सूचना मिली । उसने मुगल बादशाह हुमायू को राखी भेज कर रक्षा कि याचना की ।
6)हुमायू जो एक मुसलमान होने के बावजूद भी राखी के त्यौहार और उनकी अहेमयत की लाज रखी ओर मेवाड की रक्षा की ।
7)महाभारत मे भी युद्ध के पुर्व द्रौपदी ओर कुन्ती ने पान्ड़वोकी रक्षा के लिए राखी बान्धी थी ।
यह भी पढ़े :
- अमेजिंग और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
8)महाराष्ट्र मे कोली (मछुआरे ) समाज के लोग राखी को नारली पूर्णिमा के साथ मनाते है । अन्य जगह की तरह वहा भी लडकिया ओर महिला अपने भाई की कलाई यर राखी बान्धती है ।
9)उत्तर भारत जम्मू कश्मीर मे इस दिन पतंग ऊडाई जाती है । जिसे आम तौर पर उनकी स्थानिक भाषा मे गट्ट दरवाजा कहा जाता है ।
10)हरियाणा मे रक्षाबंधन के साथी "सलोने" का त्योहार मनाया जाता है । सलोने का मतलब पुजारी द्वारा लोगो के कलाई पर ताबीज बान्धना ।
11)नेपाल मे राखी जनई पूणिमा के रूप मे मनाया जाता है ।
12)इस त्यौहार के बारे में खूब खास कहा है। मानव विज्ञानी जैसे कि माइकल जैकसन इस त्योहार के बारे में यह कहते हैं कि " भारतीय परिवारों में जिस तरह एक फादर्स डे या मदर्स डे और वैलेंटाइन डे जैसे त्योहार मनाए जाते हैं उसी तरह एक सिस्टर डे है,जिसे रक्षाबंधन कहा जाता है "
यह भी पढ़े :
- कोरोना से ठीक हुए लोगों को किन बीमारियों का खतरा ?
13)और एक मानव विज्ञानी अमेरिकी मैरियट ने भी इस रक्षाबंधन त्योहार को खूब पवित्र और महान परंपरा को अपने हिसाब से एक नाम दिया था। मैरियट ने रक्षाबंधन को " आकर्षण बांधना " नाम दिया था।
0 Comments