क्या है गुरु पूर्णिमा और क्यू मनाया जाता है ?

 बहोत से लोग गुरु पूर्णिमा के बारे मे पहले से हि जानते होगे या कुछ लोग नहीं जानते होगे गुरु पूर्णिमा के बारे मे । तो आज हम यही जानेगे की क्या है गुरु पूर्णिमा ,क्यो मनाया जाता है, क्या कुछ खाश है इस दिन का ? 




गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास के जन्म :-

गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास के जन्म दिन के लिए मनाया जाता है । शास्त्रों अनुसार व्यास का जन्म आषाढी पूर्णिमा को हुवा था। इसीलिये आषाढ मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है । महर्षि ने अद्भुत साहित्यो का भी निर्माण किया है जैसे की महाभारत, 18 पुरान , ब्रह्मसूत्र और भी इत्यादि । 

महर्षि वेदव्यास जो ऋषि परासर के बेटे थे । महर्षि वेदव्यास को शास्त्रों अनुसार तीन कालो का जानकार माना जाता है । वेद व्यास ने अपना जीवन  समस्त   वेदो ओर शास्त्रों मे बिताया है । माना जाता है की महर्षि वेदव्यास ने वेदो को अलग अलग भागो मे विभाजीत किया था जैसे ऋग्वेद, सामवेद, अथर्व वेद , यजुर्वेद । वेदो का इस तरह विभाजन के कारण वह वेद व्यास से प्रचलित हुवे थे । 


Read this :- 8 ऐसी बाते जो आपको कामयाब बनायेगी।


जीवन मे गुरु का महत्व :-

गुरु के बिना शिष्य के जीवन का कोई आधर नहीं रहता । शिष्यो को अपना जीवन सफल , उचित, बेहतर करने के लिए गुरु का साथ होना बहोत आवशयक है । रामायण और महाभारत मे भी गुरुओ का स्थान सबसे महत्व पूर्ण ओर सबसे उच्त्तर बताया गया है । एक शिष्य के जीवन मे गुरु का साथ होना जरूरी है ,क्युकी गुरु हि जो हमे गलत रास्ते पर जाने से  रोकते है , जीवन को सफल बनाने कि चाभी देते है ।

बेहतर गुरु जो अपने शिष्यो के जीवन को सफल बना ने मे अपना पुरा जीवन गुजार देते है ।बहोत शी पौराणिक कथाई मे भी बताया गया है की किसी भी व्यक्ति को उच्त्तर , महान , बनाने मे गुरु का योगदान विशेष होता है । 


लोग आज के दिन अपने जीवन के गुरु को उपहार देते हे ओर आर्शीवाद लेते है । कुश लोग अपने गुरु ओ कि पूजा अर्चना भी करते है , ओर उनका आभार मानते है अपने जीवन को सही रास्ते पर ले जाने के लिए । माना जाता है किगुरुओं केआशीर्वाद लेने सेहमारे काफी कष्ट नष्ट होते हैं। शास्त्रों में भी गुरुओं को परम पूजनीय माना जाता है। इसीलिए गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है समझाने के लिए गुरु पूर्णिमा खासकर मनाया जाता है।


Read this :- विटामिन के ‌‌‌‌‌क्या कार्य है ? benefits of vitamins



Post a Comment

0 Comments