नाग पंचमी के बारे में अनोखी बातें ( Interesting facts about Nag Panchami)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाग पंचमी के दिन सांपों की पूजा करने से  लोगों के कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है, तो आज हम नाग पंचमी से जुड़े कुछ ऐसे जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं..... 




> भारत श्रावण महीने में  नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है।


> इस त्यौहार को पूरे भारत देश में काफी उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है.


> नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा-आरधना लोगो के उल्लाश साथ की जाती है। 


> यह माना जाता है कि नाग पंचमी की तिथि पर भगवान श्री कृष्णा ने गोकुल निवासियों को बड़े कालिया सांप से बचाया था और भगवान श्री कृष्ण द्वारा कालिया नाग को हराया जाने पर लोगों के द्वारा इस दिन को नाग पंचमी के रूप में हर्षो उल्लाश के साथ मनाया जाता है। 


> नाग पंचमी के दिन हमें सांपों  का दर्शन हो या किसी के घर में सांपों का दर्शन हो वह काफी शुभ माना जाता है। माना यह भी जाता है कि सांपों के दिखने से धन और वैभव की पूर्ति होती है। 



> नाग पंचमी के दिन सांपों की पूजा-आराधना  करने से सांप काटने का भई काफी हद तक दूर होता है। 


> नाग पंचमी के पर्व पर काशी में जो वाराणसी हैं स्थित है जहां कुआं नामक स्थान पर बहुत बड़े मेले  का आयोजन किया जाता है। 



> नाग पंचमी के त्यौहार के दिन बहुत से गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के पहलवान और लोग भाग लेते हैं। 


> नाग पंचमी के दिन उज्जैन में मौजूद नागचंद्रेश्वर मंदिर जिसमें नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा है नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में इस त्यौहार को कॉफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आसपास के कहीं गांव के लोग इस इस मंदिर में नाग पंचमी के दिन इस त्यौहार को मनाने के लिए इकट्ठे होते हैं। 


> नाग पंचमी के दिन सर्पगंधा नामक लकड़ी का उपयोग काफी दुर्लभ माना जाता है मान्यता यह है कि इस लकड़ी को साथ रखने से सांप काटने का ड़ काफी हद तक नहीं रहता। 


> नागदेव का निवास  स्थान या फिर सांपों के निवास स्थान की पूजा अर्चना करनी चाहिए। 


> लोग सांपों की  सुगंधित फूलों और चंदन से पूजा करते है क्योंकि सांपो  को उन फूलो की  सुगंध काफी पसंद होती है। 


यह भी पढ़ें : 

रक्षाबंधन की अनसुनी बातें

15 अगस्त से जुड़ी रोचक बातें

अमेजिंग एंड इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी



Post a Comment

0 Comments